तेज रफ्तार कार की बाइक से भिड़ंत, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, चौथा जख्मी
पंजाब के फिरोजपुर जिले में जीरा और कोट इशेखां स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई जबकि इनका चौथा साथी गंभीर जख्मी हो गया। आरोपी चालक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
सब इंस्पेक्टर लखवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को जनदीप सिंह (18), लवप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह (22) व लखविंदर सिंह (30) निवासी लहोके खुर्द बाइक पर तलवंडी मंगेखां से लहोके खुर्द की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही जीरा और कोट इशेखां स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो जीरा की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी दी।
इस हादसे में लखविंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि बाकी तीन गंभीर जख्मी हो गए। तीनों को जीरा के अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां इनकी नाजुक हालत देख फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर दो सगे भाई लवप्रीत सिंह व गुरजंट सिंह की मौत हो गई। जनदीप का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।