राम मंदिर के शिलान्यास पर नंदई चौक पर लहराया भगवा ध्वज
राजनांदगांव- राजनांदगांव शहर क्षेत्र के प्रमुख चौक पर उद्घोष का संकल्प 492 वर्षो तक चली संघर्ष गाथा, राममंदिर के लिए लड़े गए 76 युद्ध और करीब 4 लाख श्रद्धालुओं के बलिदान की साक्षी अयोध्या एवं पूरे देश के धैर्य के प्रतीक्षा की यह घड़ी राम जन्म भूमि पर भगवान राम चंद्र का भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखे जाने की स्वर्णिम अवसर पर नंदई चौक पर युवा नेतृत्वकर्ता रवि देवांगन, घनश्याम साहू द्वारा भव्य भगवा ध्वज का स्थापना व द्वीप प्रÓजवलन, पूजन एवं प्रसादी वितरण पार्षद प्रतिनिधि (भाजयुमो उपाध्यक्ष) अरुण साहू , पूर्व पार्षद हरीश साहू व रामभक्त (भाजयुमो उपाध्यक्ष) गीतेश गुप्ता, रामभक्त प्रदीप आचार्य के मार्गदर्शन में किया गया ।
साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट की स्थिति में शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर राज सोनकर, चन्दन साहू, पुरू शर्मा, नवीन साहू, राका मानिकपुरी, एवं समस्त रामभक्त उपस्थित थे ।