advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनंदगांव : तीज महोत्सव में छात्राणियों ने किया सोलह श्रृंगार

0 महापौर हेमा देशमुख ने तीज पर्व का गीत गाकर किया मंत्र मुग्ध

0 राजपूत समाज के तीन संगठन हुए आयोजन में शामिल राजनंदगांव. तीज पर्व पर छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना की महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर तीज महोत्सव के आयोजन में नया रंग बिखेर दिया. आयोजन में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा की महिलाएं शामिल हुई वहीं रॉयल राजपूत संगठन और केंद्रीय महिला उप समिति रहटादाह की महिलाएं और समाज के पदाधिकारी शामिल हुए. आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुई और उन्होंने अपने तीज पर्व पर आधारित गीत गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया.छत्तीसगढ़ राजपूत महिला महासभा एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना जिला राजनांदगांव की क्षत्राणियों ने महाराणा प्रताप भवन में हरितालिका तीज महोत्सव 2023 का आयोजन किया. सभी सजधज कर पारम्परिक वेशभूशा में सोलह श्रृंगार कर तीज महोत्सव में पहुँची. जहां पर तीज पर आधारित विविध कार्यक्रम भी हुए जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर माननीय श्रीमती हेमा देशमुख , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना रायपुर छत्तीसगढ़ की नीतू अमित सिंह  एवं पूर्व अध्यक्ष डाक्टर मधु भदौरिया की गरिममयी उपस्तिथि रही. आयोजन में रायपुर वीरांगना टीम से कंचनलता चौहान, अर्पणा सिंह, बिंदू सिंह, रेनू सिंह,आशा सिंह,सुष्मिता अग्निवंशी, रश्मि चौहान, पम्मी सिंह, दुर्ग से  श्रीमती सिंधु चंदेल, सीमा चंदेल एवं उनकी पूरी टीम ने अपना बहुमूल्य समय दिया.अलग-अलग संगठन ने दिया योगदानसाथ ही रायल राजपूत संगठन की अध्यक्ष रश्मि सिंह और सदस्य केन्द्रीय महिला उपसमिति रहटादाह से छाया ठाकुर, माधुरी ठाकुर,आरती गौतम जी, कीर्ति विनोद,डोगरगढ से शीला सिंह गहरवार, अचला ठाकुर,सुलभा सिंह, नीति सिंह,आराध्या सिंह, डोगरगांव से उमा राजे एवं टीम भिलाई से किरण सिंह एवं रेखा सिंह ,विप्र फ़ाउंडेशन से श्रीमती शारदा तिवारी, साधना तिवारी रचना मौजूद रहे. तीज महोत्सव में विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथियों एवं समस्त वीरांगनाओं के द्वारा नृत्य, गायन, गेम्स की आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी गई. पद्मावत कल्याण समिति के द्वारा स्वाभिमान प्रोडेक्ट स्टाल भी लगाया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा सिंह ,रेणु सिंह और स्वाति चौहान ने किया.बड़ी संख्या में महिलाएं हुई शामिलकार्यक्रम में छ. ग. राजपूत महिला महासभा अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व संरक्षिका  अर्चना सिंह परिहार, अ.भा.क्ष. महा. वीरांगना की ज़िला अध्यक्ष प्रदेश अनामिका सिंह गौतम,प्रदेश उपाध्यक्ष कनकलता सिंह,नीमा राजावत ,शीला सिंह ,सचिव सुधा पवार, कोषाध्यक्ष रेखा सिंह, रश्मि भारद्वाज, संजू सिंह,रीना सिंह, आभा सिंह,निशा सिंह, निशा सेंगर, ममता राठोर  , सूर्य बाला सिंह, रेणु सिंह, निर्मला कल्चुरि, डिम्पल भदौरिया,  प्रिया सिंह,प्रिया सिंह राजपूत, मोनालिसा सिंह, सौम्या सिंह, स्वांजिल सिंह,रंजीता सिंह, अलका राजपूत ,पुष्पलता सिंह,रावी ठाकुर, पुष्पा ठाकुर, प्रभा ठाकुर, रवि चौहान उपस्थित रहे। 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button