बिलासपुर : नाबालिग की कर दी बेरहमी से पिटाई, दुकानदार ने चोरी करने का लगाया आरोप
कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग बच्चे से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। दुकान में चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। बिलासपुर में लगातार मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं, जिसके वीडियो भी वायरल होते रहते हैं।
आरोप है कि नाबालिग बच्चा अपने दोस्तों के साथ देर रात गांव में ही किराने की दुकान में पहुंचा था। इस दौरान दुकानदार ने उसे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की जानकारी लोगों को मिली तो भीड़ लग गई। इसी बीच बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आपस में बहस होने लगी। माहौल बिगड़ने के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गये थे, लेकिन आपसी समझौता कर वापस आ गये।
कोनी थाना प्रभारी पौरूष पूरे ने बताया कि बच्चे के परिजन और मारपीट करने वाले लोग थाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी तरफ से आपसी समझौता कर लिया गया है। फिलहाल थाने में किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दर्ज करायी है।