छत्तीसगढ़

बीजापुर : मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये जिले की जनता को दी 96 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगात

बीजापुर -प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री बघेल ने ऑनलाईन विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार रूपए लागत के 39 निर्माण कार्यो का लोकार्पण करने सहित 66 करोड़ 85 लाख 77 हजार रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसके तहत् 3 करोड़ 10 लाख रूपए लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ का उन्नयन कार्य सहित ट्रामा सेंटर एवं न्यू बोर्न स्टेबलाईजेशन यूनिट तथा मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, जांगला मंे 1 करोड़ 49 लाख रूपए की एनीकट निर्माण, मेटलाचेरू में 1 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से नहर निर्माण, 52 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित 3 नलजल प्रदाय योजना, 1 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से निर्मित हायर सेकण्डरी स्कूल भवन मद्देड़, 7 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित डीएव्ही पब्लिक स्कूल भवन उल्लूर एवं चिंताकोंटा, 77 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित हाईस्कूल भवन मद्देड़, 92 लाख 50 हजार रूपए की लागत से निर्मित ट्रांजिट हॉस्टल भोपालपटनम, 57 लाख रूपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पामेड़ में अतिरिक्त कक्ष, 1 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन भैरमगढ़, डिग्री कॉलेज एवं हॉस्टल भैरमगढ़ में 81 लाख रूपए की लागत से अहाता, बीजापुर में 1 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से निर्मित लाईवलीहूड कॉलेज 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन के साथ ही 14 लाख रूपए की लागत से स्थापित वरदली सोलर पावर प्लांट सह स्ट्रीट लाईट, 12 लाख रूपए की लागत से पुतकेल एवं बड़ेबाड़ापाल में स्थापित सोलर ड्यूल पम्प 42 लाख रूपए की लागत से निर्मित आवासीय विद्यालय बासागुड़ा का अतिरिक्त कक्ष, 1 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित धनोरा-कोतापाल डामरीकृत सड़क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 9 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत से निर्मित भैरमगढ़-ताकीलोड़ मार्ग पर पुलिया, गद्दामल्ली निर्माण पर पुलिया, पेददाकोड़ेपाल से कोयाईटपाल मार्ग पर 3 पुलिया, उपस्वास्थ्य केन्द्र सकनापल्ली, बासागुड़ा-लिंगागिरी मार्ग पर पुलिया, बीजापुर में शांति नगर से जिला अस्पताल तक डाबरीकृत सड़क, कुटरू-बेदरे सड़क चौड़ीकरण कार्य, पुलिस लाईन बीजापुर में हेलीपेड पहुंच मार्ग, डीएव्ही स्कूल परिसर बीजापुर में 6 नवीन आवास के साथ ही बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापरु एवं कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बीजापुर में प्रयोगशाला स्थापना तथा भैरमगढ़ में वन विभाग के 2 आवास एवं सीमेंट कांक्रीट सड़क और फरसेगढ़ एवं मंडेल में नवनिर्मित देवगुड़ी का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 14 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 5 ग्रामीण सड़क निर्माण, 77 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 4 सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण, 28 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली तोयनार-फरसेगढ़ तक सड़क तथा तोयनार से कांदूलनार तक निर्मित की जाने वाली सड़क का भूमिपूजन किया।

वहीं 23 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली मोदकपाल में नवीन हाईस्कूल निर्माण, 10 ग्रामों में नवीन नलजल योजना स्थापना कार्य, 15 उपस्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर विद्युतीकरण कार्य, नैमेड़ से मूसालूर मार्ग पर स्लेब पुलिया निर्माण, भैरमगढ़, नेलसनार, गंगालूर, आवापल्ली एवं भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव पूर्व प्रतीक्षा गृह निर्माण, 4 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, बीजापुर में शिक्षक ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण, 7 आश्रम-छात्रावासों में सोलर डयूल पम्प स्थापना कार्य, 7 आवासीय विद्यालयों में सोलर हाईमास्ट लाईट स्थापना कार्य, नेलसनार, भैरमगढ, गंगालूर, आवापल्ली एवं भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोलर वाटर हिटिंग सिस्टम स्थापना कार्य तथा ईटपाल, आदेड़, कांदूलनार, मोरमेड़, तोयनार एवं चिन्नाकवाली में 9 देवगुड़ी निर्माण तथा 35 स्कूलों हेतु अतिरिक्त शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर राजधानी रायपुर मंे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला बीजापुर जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वहीं भैरमगढ़ में स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और कमिश्नर बस्तर संभाग अमृत कुमार खलखो, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुन्दरराज, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप तथा जिला प्रशासन के अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button