देश की राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मकान में चाकू से गोदकर मार डाला। वारदात में मां को बचाव करने आई 11 साल की बेटी चाकू लगने से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, जाफराबाद के मौजपुर के विजय मोहल्ला की गली नंबर 3 में एक रहने वाले साजिद (36) ने अपनी पत्नी निशा (32) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए हैं। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी गर्दन, छाती और बाएं हाथ पर चाकू के घाव मिले हैं।
इस दौरान 11 साल की बड़ी बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की। उसके हाथ पर भी चोट लगी है। दंपती की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 11 और सात वर्ष है। जिस समय घटना हुई, उस समय दोनों बेटियां घर पर मौजूद थीं। बेटियों के सामने ही बाप ने उनकी मां को चाकू से गोदकर मार डाला।
पुलिस ने साजिद पुत्र अब्दुल अलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कुछ समय पहले तक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। फिलहाल वह बेरोजगार है। हत्या के पीछे की वजह सामने आई है कि साजिद को शक था कि उसकी पत्नी निशा उससे बेवफाई कर रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।