राजनांदगांव के महेन्द्र यदु को 5वीं बार मिला मि. छत्तीसगढ़ का खिताब
राजनांदगांव के महेन्द्र यदु को 5वीं बार मिला मि. छत्तीसगढ़ का खिताब
दिव्यांग वर्ग में महेन्द्र यदु बने मि. छत्तीसगढ़ चैम्पियन
राजनांदगांव. 22वां राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 3 सितम्बर को पदम श्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ में आयोजित की गई। छ.ग. प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग के 200 खिलाडिय़ों ने पूरे प्रदेश भर से भाग लिया। इस स्पर्धा में मि. छत्तीसगढ़ ओपन मेन्स फिजिक्स मास्टर व दिव्यांग वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। राजनांदगांव जिले से एकमात्र खिलाड़ी (दिव्यांग वर्ग) में महेन्द्र यदु (लल्ला) भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट मांस पेशियों का कलात्मक प्रदर्शन कर इस वर्ग में मि. छत्तीसगढ़ चैम्पियन का खिताब 5वीं बार अपने नाम कर जिले को गौरवान्वित किया। मि. छत्तीसगढ़ का खिताब महेन्द्र यदु (दिव्यांग खिलाड़ी) को सम्मान मान. जितेन्द्र मुदलियार अध्यक्ष छ.ग. राज्ययुवा आयोग, अकरम कुरैशी वरिष्ठ भाजपा नेता की गरिमामयी उपस्थिति मेें दिया गया। विगत 16 अगस्त को जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनको खेल पुरस्कार से सम्मानित कर 51 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की थी। वार्ड नं.40 के चौखडिय़ा पारा में निवासरत है वे स्थानीय एक्सपर्ट जिम अभ्यासरत है। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला बॉडी बिल्डिंग एसेासिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ , जय भवानी व्यायाम शाला के संरक्षक अमित आजमानी, शेख वसीम, बसंत मैगी, नाहिद अख्तर, अशोक श्रीवास, डोमन महोबिया, विवेक रंजन सोनी, बबला यादव, नीरज शुक्ला, तामेश्वर बंजारे, शुभम सोनी, दीपक यादव, दीपक सोनी, दीपक ठाकुर, रामअवतार यादव, हिरामन यादव, मनोज यादव, जग्गु सिंह ठाकुर, अजय कुलदीप, रवि गुप्ता, नितीन शर्मा, सुखराम मेश्राम, गोलू यादव, दाऊद खान, अजय लोहार, नारायण लोहार आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य के बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी एक्सपर्ट जिम के संचालक गोपेन्द्र बंजारे ने दी।