रायपुर : अग्रसेन महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान
अग्रसेन महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा गैर शिक्षकीय स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस वर्ष महाविद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में कम्प्यूटर संकाय की प्राध्यापक प्रो. दीपिका अवधिया को गौरवशाली शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। वहीँ महाविद्यालय के विविध दायित्वों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने वाले शिक्षक तथा स्टाफ के रूप में प्रो. मो रफीक, सागर यादव को भी पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक, अध्यापन कार्य के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी प्रयास करते हैं । उनका यह योगदान भी अनुकरणीय उदाहरण कि तरह है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि उन्होंने अपने जीवन में जिस किसी से भी कुछ सीखा हो, उन सभी के पर अति आज के दिन अनुग्रह का भाव रखें. महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी ने कहा कि शिक्षक का योगदान समाज में सबसे ऊपर होता है, क्योंकि वह नई पीढ़ी का निर्माण करता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए । महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डा वी.के. अग्रवाल ने कहा कि आज भी समाज में गुरु के बिना किसी भी तरह की नैतिकता और आदर्श की स्थापना नहीं हो सकती।
महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक का योगदान केवल अध्यापन तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि उससे बहुत अधिक होता है। प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने आज के विशेष दिन के लिए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन रुपाली अग्रवाल, रिया ठाकुर तथा आयुषी गोलछा ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और विभिन्न संकायों के विद्यार्थी पूरी सक्रियता से शामिल हुए।