CG : श्मशान से सटी जमीन पर हो रहा अवैध उत्खनन, रेत के साथ कंकाल की हो रही सप्लाई
दुधावा ग्राम पंचायत की महानदी में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। रेत माफिया अब महानदी के किनारे श्मशान घाट से सटी जमीन पर भी मशीन से खुदाई कर रहे हैं, जिससे दफनाए गए शव के अवशेष निकल रहे हैं। खनन माफिया कंकाल को जहां तहां फेंका जा रहा है। कई दफा गाड़ियों में रेत के साथ-साथ निकल रही हड्डियों की भी सप्लाई हो रही है। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत ने अब रेत उत्खनन पर रोक लगाने की बात कही है।
दुधावा ग्राम पंचायत से सटी बस्तियों में किसी की मृत्यु होने पर उनकी लाश महानदी के किनारे श्मशान घाट पर जलाई या दफनाई है। रेत माफिया महानदी से अवैध रूप से रेत तो निकाल ही रहे हैं। उन्होंने श्मशान घाट से सटी जमीन को भी नहीं छोड़ा। जेसीबी मशीन से खुदाई कर रेत निकाली जा रही है। खुदाई से जमीन में दफन लाशों की हड्डियां भी निकल रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तो हड्डियां रेत के साथ ही लोड हो जाती हैं, जिसकी सप्लाई भी कर दी जाती है। रेत माफिया लंबे समय से यहां अवैध उत्खनन कर रहे हैं। दुधावा चौकी प्रभारी कुलदीप बंजारे कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी। आज ही इसकी जानकारी मिली है। मामला गंभीर है और इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। सरपंच श्यामा नेताम ने कहा है कि इस प्रकार का कृत्य ठीक नहीं है। पंचायत के माध्यम से नोटिस जारी कर रेत खनन बंद कराया जाएगा। प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग करेंगे।