औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर के पास एक सितंबर को महिला की हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महिला की शिनाख्त कर आरोपी तक पहुंची। सोमवार तड़के मुठभेड़ में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस से बचकर भागने में आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंका। बचाव में की गई पुलिस की फायरिंग में आरोपी के एक गोली दाहिने पैर में लगी है। मृतका मध्यप्रदेश के मुरैना (भिंड की रहने वाली बताई गई है। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई थी। एसपी चारु निगम ने बताया कि बाबरपुर के विद्यानगर में हाइवे किनारे खाली प्लाट में एक सितंबर की सुबह आठ बजे के करीब महिला का शव मिला था।
घटना स्थल से एक पर्स पुलिस ने बरामद किया था। खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी। इधर एसओजी व सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी व सर्विलांस के जरिए आरोपी का सुराग तलाशा। घटना स्थल के आसपास के टावरों की लोकेशन से भी काफी मदद मिली। इसमें बाबरपुर के नवीनगर निवासी शमीम उर्फ कल्लू की मृतका के मोबाइल से आखिरी बार बात होने की जानकारी मिली।
शमीम के दाहिने पैर में नीचे लगी गोलीपुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार/सोमवार रात पौने एक बजे आरोपी के भीखेपुर के पास होने की लोकेशन मिली। इस पर पुलिस चेकिंग कर आरोपी की धरपकड़ में जुट गई। इसी बीच पुलिस टीम को देख कर आरोपी भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में शमीम के दाहिने पैर में नीचे गोली लगी।
रुपये का लालच देकर बुलाया था महिला कोपुलिस गिरफ्त में आने के बाद उसने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की बात कबूल की। उसने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना की रहने वाली महिला को वह रुपये का लालच देकर बुलाया था। उसके आने के बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया, पुलिस से शिकायत करने की बात पर साड़ी के पल्लू से गला घोट कर हत्या कर दी।
शिनाख्त मिटाने के लिए ईंट से कुचला चेहराशिनाख्त मिटाने के लिए ईंट से वार किए थे। हत्या करने के बाद वह मृतका का मोबाइल लेकर भाग गया था। एसपी ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, मृतका का मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पंक्चर की दुकान पर आते थे कई ट्रक चालकपकड़े आरोपी से पुलिस को कई अहम सुराग लगे हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी शमीम ने बताया कि वह पंक्चर की दुकान किए है। उसके पास कई ट्रक चालक आते जाते रहते थे। इसी बीच एक चाय वाले से महिला का मोबाइल नंबर मिला। इस पर उसने बात कर उसे बुलाया था।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए थे साक्ष्यपुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कई टीमें घटना को लेकर अहम जानकारियां जुटा रही है। महिला मध्यप्रदेश से औरैया तक कैसे पहुंची, उसके संपर्क में कौन कौन लोग थे। पुलिस ने परिजनों को भी जानकारी दी है। बता दें कि सुंदरम होटल के पीछे महिला का शव पड़ा मिला था। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए थे।
मौके से मिला था पर्स और चप्पलमृतका के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे। घटना स्थल से कुछ दूर एक पर्स और किसी व्यक्ति की चप्पल मिली थी। मौके पर मौजूद लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।