धमतरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए दावा-आपत्ति 8 सितम्बर तक
धमतरी 04 सितम्बर 2023जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत लीगल एंड डिफेंस कौंसिल सिस्टम में संविदा नियुक्ति के रूप में कार्यालय सहायक/क्लर्क-एक पद, रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) एक पद और कार्यालय भृत्य (मुशी) एक पद, कुल तीन रिक्त पदों की भर्ती हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की अलग-अलग सूची जारी की गई है। सूची को जिला न्यायालय धमतरी के सूचना पटल तथा जिला न्यायालय की वेबसाईटhttps://districts.ecourts.gov.in/dhamtari पर अपलोड की गई है। एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि उक्त सूची के संबंध में 8 सितम्बर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद तथा डाक एवं अन्य माध्यम से प्रस्तुत कोई भी दावा-आपत्ति मान्य/विचार नहीं किया जाएगा।