जगदलपुर : कलेक्टर ने भाटपाल के रेडियो लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का लिया जायजा
जगदलपुर – रजत बंसल ने बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भाटपाल में संचालित आमचो बस्तर रेडियो लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने ग्राम के बच्चों और उनके पालकों से लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था पर चर्चा किए।सभी ने इस व्यवस्था की सराहना किए।कलेक्टर बंसल ने बच्चों से प्राप्त किए शिक्षा से मिली सीख का भी आँकलन किए। इस अवसर पर सीईओ जिपं इंद्रजीत चन्द्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कोविड-19 काल में जिला प्रशासन के नवाचार लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था को अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है।इस व्यवस्था का प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सराहना की थी। \
ग्राम पंचायत भाटपाल में लाउडस्पीकर से पढ़ाई व्यवस्था का सफल प्रयोग के उपरांत जिले के कई पंचायतों में इसका उपयोग किया जा रहा है। इस लाऊडस्पीकर से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कोविड-19 के प्रति जागरूकता का प्रचार, कृषि, पोषण, स्वास्थ्य की भी जानकारी दी जा रही है