मध्य प्रदेश

निवास विधानसभा कृ,106 में चुनावी दौरे के सात दिवसीय कार्य पूर्ण कर कार्यकर्ताओं के साथ मोदी जी की मन की बात सुने प्रवासी भाजपा विधायक

मंडला:

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महाराष्ट्र से आए भाजपा विधायक का कहना है कि निवास विधानसभा में जिस तरह से गांव-गांव सड़क बनी है उसे देखकर जलन हुई दरअसल महाराष्ट्र के यह विधायक बीते 7 दिनों से भाजपा संगठन की बूथ स्तर की तैयारी कर जायजा लेने आए हुए थे

विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में संगठन की स्थिति जानने और चुनाव की तैयारी के लिए अन्य राज्यों के विधायकों को एक सप्ताह के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने भेजा है मंडला जिले के सभी विधानसभा में अलग-अलग राज्य के विधायक एक सप्ताह से भ्रमण कर रहे हैं निवास विधानसभा के प्रशांत ठाकुर जो की पनवेल विधानसभा महाराष्ट्र से हैं उनके द्वारा  नगर परिषद में पार्टी संगठन के लोगों के साथ प्रेस वार्ता की गई जिसमें विधायक ठाकुर ने बताया कि बीते एक सप्ताह में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का उनके मन की बात जानी गई और अलग-अलग सामाजिक समूहों से चर्चा किया गया है मैंने पाया है कि इस विधानसभा में सभी योजनाओं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं सभी बातों की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व  को सौपना है

महाराष्ट्र पनवेल से तीन बार के विधायक प्रशांत ठाकुर प्रेस वार्ता में जिले और निवास विधानसभा में सड़कों और योजनाओं का बखान कर रहे थे जब  पत्रकारों ने पूछा की क्या आपको ₹1200 सौ रूपए का गैस सस्ता लगता है  या नहीं इस पर विधायक ने कहा कुछ समस्या  है सरकार रास्ता निकाल रही है फिर एक सवाल दागा गया कि  आप सड़कों की तारीफ कर रहे हैं मंडला जबलपुर सड़क को केंद्रीय सरकार ने माफी मांगी थी उसमें क्या कहेंगे सीएम के द्वारा की गई घोषणाएं अभी तक परिणीत  क्यों नहीं हुई है इन तमाम सवालों के जवाब में कहा गया कि यह शासन स्तर का काम है मैं जरूर इस बात को भोपाल में रखूंगा।

पत्रकार वार्ता में महाराष्ट्र के विधायक से पूछा गया कि क्षेत्र में किस चीज की कमी लगती है तो उन्होंने ने  बात घुमाते हुए कहा कि सच बताओ मुझे यहां पर गांव-गांव में जो सड़कों की कनेक्टिविटी दिखी  उसे देखकर जलन हुई हमारे महाराष्ट्र में गांव के लिए ऐसी कनेक्टिविटी नहीं है वहां पर कुछ ऐसा कार्य होना चाहिए महंगाई के मुद्दे और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली घरेलू गैस जिले में बेहद कम रिफिलिंग पर कहा कि लोगों के घर में पहले चूल्हे पर खाना बनता था हमारी सरकार की वजह से घर-घर रसोई गैस पहुंची है जहां तक महंगाई का सवाल है किसानों से महंगा खरीद रहे हैं उसका असर  है जल्द ही घरेलू गैस पर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है हमारी योजनाओं से जनता खुश है लोगों को फ्री अनाज, बहनों के खाते में ₹1000 रूपए भी दिया जा रहा है। साथ ही 250 रूपए डाला है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button