छत्तीसगढ़जशपुर जिला
जशपुर एसडीएम ने प्री व पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने जशपुर के प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के कक्ष, स्टोर रूम, किचन कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों के बीच पहुंचकर छात्रावास में मिल रहे सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को भोजन व्यवस्था की जानकारी लेकर मेनू आधार पर प्रदाय करने निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि का जांच दुरुस्त रखने निर्देश दिए।
एसडीएम कुशवाहा ने सफाई व्यवस्था नियमित बेहतर करने निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार जयश्री राजन पथे, सहायक संचालक, आदिवासी विकास विभाग गोपेश मनहर, मण्डल संयोजक सहित छात्रावास के अधीक्षक उपस्थित थे।