कोरिया : विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता कार्ययोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
दिव्यांग मतदाताओं के सुगम एवं समावेशी मतदान हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर की गई चर्चा
कोरिया 16 अगस्त 2023
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मतदाता जागरूकता कार्ययोजना का समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदनी साहू मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी श्री के. के. गुप्ता सहित, जिला स्तरीय स्वीप कोर के समिति के सदस्य गण व दिव्यांग व थर्ड जेण्डर के मतदाता उपस्थित थे।
बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के सुगम एवं समावेशी मतदान हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन कर डाटाबेस संधारित करने के निर्देष दिए उन्होंने ने ऐसे दिव्यांगजन जो मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है उनके नाम को मतदाता सूची में पंजीकृत करने की कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु सुगम समावेषी मतदान हेतु विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए।
जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति की बैठक में महिला मतदाताओं का सम्मेलन, एमडीएम महिला समूह सहायिका एमडीएम सफाई कर्मचारियों, विकासखंड के अंतर्गत समस्त विद्यालयों के बच्चों का संकुल स्तर पर, महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का सम्मेलन, विकासखण्ड के पांच बडे़ ग्राम पंचायतों में मतदाताओं का सम्मेलन आयोजित करने तथा एसईसीएल क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।