गौरेला पेंड्रा : बिस्तर पर पड़ा था पत्नी का शव और फांसी के फंदे पर झूल रहा था पति, सात साल का बेटा रोते हुए बोला…
पेंड्रा थाना क्षेत्र के शिकारपुर इलाके में बुधवार को घर के अंदर पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था और पति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पति-पत्नी दोनों एकलव्य विद्यालय में कलेक्टर रेट के दर पर पदस्थ थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पेंड्रा थाना क्षेत्र के शिकारपुर इलाके में रहने वाले मोहित रजक और उनकी पत्नी प्रीति रजक टिकरकला स्थित एकलव्य विद्यालय में नौकरी करते थे। प्रीति रजक सफाई कर्मचारी और उसका पति मोहित रजक चौकीदार के रूप में कलेक्टर दर की मजदूरी पर तैनात थे। उनका साल साल का बेटा भी साथ में रहता था। बुधवार सुबह बेटे ने उसके मां-बाप दिखाई नहीं दिए। कुछ देर बाद उसे एक कमरे में बिस्तर मां अचेत अवस्था में मिली। मां को अचेत अवस्था में देखकर बेटा सहम गया। उधर, घर में रखे फोन पर लगातार किसी की कॉल आ रही थी और मोबाइल की घंटी बज रही थी।
पिता के न मिलने, मां को अचेत देखने और मोबाइल पर लगातार बज रही घंटी की आवाज सुनकर डरा हुआ मासूम बच्चा हाथ में मोबाइल लेकर दौड़ते हुए पड़ोस में रह रहीं अपनी बड़ी मां के पास पहुंचा। बड़ी मां ने कॉल रिसीव कर फोन पर बात की। इसके बाद मासूम बच्चे के साथ उसके घर गईं। घर के अंदर जो देखा, उससे उनके होश उड़ गए। पत्नी प्रीति रजक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। वही, दूसरे कमरे में जाकर देखा तो पति मोहित रजक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।
मामले की जानकारी होते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ गई। परिजनों ने मामले की सूचना पेंड्रा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आसपास के लोगों कहना है कि मंगलवार शाम तक दोनों बिल्कुल सामान्य थे और दोनों बच्चे को लेकर घूमन- फिरने भी गए थे।