छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव से सरकारी कार्यालय दुर्ग स्थानांतरित करने पर भाजपा का गुस्सा फूटा

 राजनांदगांव, 4 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में आज जिला भाजपा ने स्थानीय मानव मंदिर चौक में प्रदेश सरकार की बदलापुर राजनीति पर जमकर भड़ास निकालते हुए राजनांदगांव के सरकारी कार्यालयों को दुर्ग स्थानांतरित करने के आदेश की प्रतियां को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और जमकर कांग्रेस सरकार पर भड़ास निकाली। आज भाजपा के नेता भारी आक्रोश  में थे और उन्होंने एक स्वर में कहा कि जिले को कुछ नया मिलने की बजाए यहॉ जो कार्यालय पहले से चल रहे हैं उन्हें भी अन्यंत्र ले जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है , जो कि राजनंदगांव के साथ अन्याय है। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आक्रोशित स्वर में कहा कि कांग्रेस की इस बदलापुर की शैली से जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है और सरकार के इस निर्णय से चौतरफा विरोध होना तय है, उन्होंने बताया कि नए बस स्टैंड स्थित एडीबी कार्यालय एवं सेतु संभाग को स्थानांतरित किया जा रहा है इसके पूर्व भी 3 सरकारी कार्यालयों को दुर्ग  भेजा जा चुका है ।  भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने सरकार की शैली पर सवालिया निशान उठाते हुए इसे राजनांदगांव की जनता के मुंह पर कांग्रेस सरकार का करारा तमाचा बताया और कहा कि कार्यालयों के  राजनांदगांव में ना होने से  जनता को  कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ,यह सरकारी निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है , इसे तत्काल ही वापस लिया जाना चाहिए अन्यथा भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ेगी।  इसी तरह से सभी वक्ताओं ने जोश पूर्ण ढंग से सरकार की अनैतिक नीतियों का विरोध किया, साथ ही सर्वेश्वर दास स्कूल के नाम बदलने का मुद्दा भी नेताओं ने उठाया। आज के इस विरोध प्रदर्शन में जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, शहर अध्यक्ष तरुण लहरवानी, किशुन यदु, कचरू शर्मा, विजय राय, मधु बैद, गोलू गुप्ता, शरद सिन्हा,  गोलू गुप्ता एवं गोलू सूर्यवंशी ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किए, आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से,कोमल सिंह राजपूत,सौरभ कोठारी,तरूण लहरवानी, कचरू शर्मा,अतुल रायजादा,किशुन यदु,शिव वर्मा,मधु बैद,मणिभास्कर गुप्ता,शरद सिन्हा, गोलु गुप्ता, सुमित भाटिया,विजय राय, मधु बैद,गोलू सूर्यवंशी,हकीम खान,समीर श्रीवासदतव, आकाश चोपडा, दामू भूतडा, सनीता यादव, एकता अग्रहरि,राजेश गुप्ता, आशीष डोंगरे,राजेश अग्रवाल,इरफ़ान खान, गगन आईच,बलवंत साव, निलेश ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button