प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। पीएम ने यहां दुकानदारों से बात की, पूछा कि उनका बिजनेस कैसे चल रहा है। वहीं यात्रियों से भी मिले। अचानक पीएम मोदी को अपने बीच पाकर लोग रोमांचित हो उठे। यात्री मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। पीएम ने यहां महिलाओं को अभिवादन भी स्वीकार किया। देखिए वीडियो। इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया था। इस दौरान वे एक चाय की दुकान पर गए थे और चाय पी थी। पीएम मोदी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मणिपुर में 22 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी, 92 प्रत्याशी मैदान में
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है।6 जिलों में 22 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इस चरण में 92 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करते हुए 1247 मतदान केंद्रों पर मतदान की सभी व्यवस्थाएं ली गई हैं। दूसरे चरण में प्रमुख प्रत्याशियों में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके ओ इबोबी सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री गैखांगम गांगमेइ शामिल हैं। दोनों कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।बेबाल, चांडेल, उखरुल, सेनापति, तामेंगलोंग और जिरिबाम जिलों में कुल 8.38 लाख मतदाता हैं। इस चरण में भाजपा के 22, कांग्रेस के 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के 10-10 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके अलावा 12 निर्दलीय और शिवसेना, राकांपा, भागपा और कुछ अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी हैं।
एजाज लकड़ावाला पर दो करोड़ जबरन वसूली का मामला
मुंबई : जेल में बंद गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला के खिलाफ शहर के एक होटल व्यवसायी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की उगाही करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वकोला निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे जून 2013 से 2017 के बीच लकड़ावाला से धमकियां मिली थीं। इस दौरान आरोपित ने उससे दो करोड़ रुपये की मांग की थी।
बुल्ली बाई एप मामलाः आरोपित श्वेता सिंह को नहीं मिली जमानत
मुंबई : यहां की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार को बुल्ली बाई एप मामले में आरोपित श्वेता सिंह की जमानत खारिज कर दी। इससे पहले मजिस्ट्रेट अदालत ने भी उसकी याचिका खारिज कर दी थी। अभी तक विस्तृत आदेश उपलब्ध नहीं कराया गया है। बुल्ली बाई एप पर कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया था।