ओडिशा व बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात यास की चेतावनी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे से संबंधित 6 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। रेलवे से मिली जानकारी मुताबिक चक्रवात के असर को देखते हुए 24 मई को पुणे से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02221 पुणे- हावड़ा स्पेशल ट्रेन, 27 मई को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02222 हावड़ा-पुणे, 24 मई को पुणे से सांतरागाछी के लिए छूटने वाली 02818 पुणे-सांतरागाछी, 29 मई को सांतरागाछी से पुणे के लिए छूटने वाली 02817 सांतरागाछी-पुणे, 24 मई को नांदेड़ से सांतरागाछी के लिए छूटने वाली 02767 नांदेड- सांतरागाछी स्पेशल और 26 मई को सांतरागाछी से नांदेड के लिए छूटने वाली 02768 सांतरागाछी-नांदेड़ स्पेशल रद्द रहेगी।

0 3 1 minute read