राजनांदगांव. शहर के इंदिरा नगर मे चोरो ने एक सूने मकान मे धावा बोला है और चोरी करने बाद घर के भीतर रखे समान को आग के हवाले कर दिया है । जिससे घर मे रखे घरेलू समान जलकर खाक हो गया है । पुलिस चोरो के खोजबीन मे जुटी हुई। मामला बसंतपूर थाना का बताया गया है ।
राजनांदगांव शहर के इंदिरा नगर मे हुई चोरी की घटना रविवार को बताई गई है । पुलिस के अनुसार इंदिरा नगर निवासी कुमार गौरव पटेल अपने परिवार सहित भाई दूज मनाने दुर्ग गया हुआ था करीब तीन बजे पडोसी ने फोन कर घर मे आग लागने की जानकारी दी ।पीडित जब घर पहुचा तो मेनगेट का ताला टूटा पाया ।भीतर आलमारी के समान बिखरे पडे हुए थे ।और उसमे आग लागी हुई थी ।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी के मुताबिक तीन अज्ञात चोरो ने घर मे घुस कर चोरी की है और घर के भीतर रखे समानो को आग लगा दी है ।इस आगजनी मे घर पर रखे घरेलू समान व अलमारी मे रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गया है ।चोरो ने आलमारी मे रखे तीन हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये है वही 40 हजार रु से अधिक समान को जलाकर नष्ट कर दिया है ।पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी और आगजनी का मामला पंजीबध्द कर आरोपीयो की तलाश मे जुटी गई है और सीसीटीवी खंगाल रही है । बहरहाल चोर पुलिस से कोसो दूर नजर आ रहे है ।