advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : भाजपा पार्षद पर आधी रात चाकू से हमले का असफल प्रयास, गुस्साए भाजपा पार्षदों ने चिखली चौकी का किया घेराव

राजनांदगांव, । शहर के चिखली-शांतिनगर भाजपा पार्षद सुनील साहू पर बीती रात को चाकू से हमला करने का असफल प्रयास किया गया। मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है

पार्षद पर हमले से गुस्साए पार्टी के साथी पार्षदों ने मोहल्लेवासियों के साथ शनिवार को चिखली पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिसमें पूर्व में आरोपियों के खिलाफ की गई शिकायत पर सख्तीपूर्वक कार्रवाई नहीं करने के लिए चिखली पुलिस चौकी प्रभारी और स्टॉफ पर सांठगांठ का आरोप लगाया गया। 

दरअसल, कांग्रेस के हारे प्रत्याशी देवेश वैष्णव पर साथियों के साथ वार्ड का माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुनील साहू हाल ही में भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए हैं। उनके प्रतिद्वंदी के तौर पर कांग्रेस से देवेश वैष्णव ने मुकाबला किया था। वह लॉटरी पद्धति से आए नतीजे में हार गए, तब से वह मोहल्ले में खुन्नस पालकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं।

भाजपा पार्षद सुनील साहू का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से वार्ड में अलग-अलग घटनाओं की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई है। एक अधिवक्ता के साथ भी मारपीट के मामले में की गई शिकायत को लेकर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। ऐसे में देवेश वैष्णव के कथित रंगदारी करने वाले युवकों ने उत्पात मचा रखा है।

पुलिस चौकी में धावा बोलने की खबर के बाद मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया। भाजपा पार्षद के साथ चाकू से हमला करने के मामले को लेकर साथी पार्षदों ने गेट के सामने नारेबाजी की। बाद में पुलिस चौकी परिसर में घुसकर एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा किया गया।

बताया जा रहा है कि सुनील साहू पर आधी रात उस वक्त एक युवक ने चाकू घुमाया, जब वह पूर्व पार्षद अरविंद वर्मा के साथ किसी विषय पर चर्चा कर रहे थे। अचानक आए युवक ने पार्षद पर चाकू से वार करने की नीयत से हमला किया। किसी तरह पार्षद बाल-बाल बच गए। 

इस मामले को लेकर मोहल्ले में पुलिस के खिलाफ काफी नाराजगी है। शांतिनगर और चिखली वार्ड में आए दिन असामाजिक तत्वों के चलते सुकुन-शांति  हमेशा ताक में रही है। पुलिस पर कबाडिय़ों और आदतन अपराधियों को खुली छूट देने का भी आरोप लगा है। 

इस मामले को लेकर आज बड़ा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्षदद्वय आलोक श्रोती, शिव वर्मा, पारस वर्मा, श्रुति जैन, सुरेश डेकाटे समेत बड़ी संख्या में वार्ड के लोग शामिल थे।

 एएसपी ने दिया ठोस कार्रवाई का भरोसा
 

पुलिस चौकी घेराव करने की खबर के बाद एएसपी राहुल देव शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों और मोहल्ले के लोगों से सीधी बात की। बातचीत में यह बात सामने आई कि पूर्व में की गई शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसका भी वह चौकी प्रभारी और स्टॉफ से सवाल-जवाब करेंगे। एएसपी ने उत्पातियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। 

इससे पहले प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने के लिए सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक और लालबाग थाना के प्रशिक्षु आईपीएस व प्रभारी ईशु अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। अफसरों द्वारा ठोस कार्रवाई करने का भरोसा मिलने के बाद प्रदर्शन शांत हुआ

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button