रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को लक्ष्य से 45.98 फीसद कोरोना टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और सामान्य लोगों समेत 34 हजार 734 लोगों को एक दिन में टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 15 हजार 970 लोगों को टीका लगा है।
इसमें 1,904 स्वास्थ्य कर्मियों को पहला डोज और 3,675 लोगों को दूसरा डोज लगा है। 2,558 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला डोज लगाया गया है। वहीं, 45 से 59 के अंदर वाले लोगों में 1,278 व 60 वर्ष से अधिक 6,225 लोगों को टीका लगाया गया है। इधर लक्ष्य से कम टीकाकरण को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. विमल चोपड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना को लेकर लापरवाह बनी हुई है। प्रदेश में सही ढंग से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। कोवैक्सीन में कही कोई दिक्कत नहीं है। फिर भी प्रदेश सरकार ने कोवैक्सीन को डंप कर रखा है। सरकार न ही इसका उपयोग कर रही है और न ही उसे वापस कर रही है।
चोपड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर कोवैक्सीन के उपयोग पर राज्य में रोक लगी है, इसलिए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बार-बार कोवैक्सीन के विरोध में बयान देते रहते हैं। इससे लोगों में वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर भ्रम फैला है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने लगवाया टीका
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और उनकी पत्नी ने आंबेडकर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। अग्रवाल ने कहा कि 45 और 60 साल से अधिक उम्र वाले, जो भारत सरकार की वैक्सीन गाइड लाइन में आ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने आगे आए यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
आप भी जानिए कोरोना मीटर
नए – 216
सक्रिय – 2,836
स्वस्थ – 306352
मौत – 3,844
कुल – 3,13,032
कुल जांच – 46,84,844