प्रदेश

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी में कार, हादसे में मां-बेटे की मौत, बड़ा भाई गंभीर घायल

अपनी मां का इलाज करवाकर लौट रहे दो सगे भाइयों की कार हादसे का शिकार हो गई है। दुर्घटना में मां और छोटे भाई की मौत हो गई। बडेथ- बनचौरा रोड पर हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और गंभीर घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया। बुधवार तड़के एक कार सड़क से 300-400 मीटर नीचे खाई में गिरी गई। इस हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) की मौके पर ही मौत हो गई। विकास आर्मी में कार्यरत था। हादसे में दूसरा भाई भूपेन्द्र (25) गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। भूपेंद्र भी आर्मी में कार्यरत है।

See also  बेटे की चाहत, बलि का प्रयास: बालक को कुएं में लटकाया, फिर महिला पढ़ने लगी मंत्र, प्रधान ने जैसे-तैसे छुड़ाया

Related Articles

Back to top button