राजनांदगांव। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं वही मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो रहे है। प्रदेश में कोरोना के आकड़े लगातार बढ़ रहे है। वही शहर एवं जिले में मरीज की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए राजनांदगांव में 23 की रात से 29 तक लॉक डाउन किया गया है। जिसमे बिना मास्क और फिजूल घूमने वालो पर कार्यवाही की जा रही है।
लॉक डाउन के पहले दिन की दोपहर तक कोरोना के 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले वही कल देर रात की रिपोर्ट के अनुसार कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई।
आज मिले मरीज में 17 मानपुर, 2 डोंगरगढ़, 1 चौकी , 1 छुरिया मरीज मिले है वही आज 5 कोरोना संक्रमित मरीजों ( जिसमे 2 itbp सोमनी के, साल्हेवारा का 1, खैरागढ़ से 1, राजनांदगाव से 1 ) के उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।