राजनांदगांव I बसंतपुर पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से लूटी गई कार, सोने की चेन, नकदी रकम और मोबाइल आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है। पुलिस ने बताया 1 कार, नकदी 20 हजार, 1 सोने की चेन जिसकी कीमत 30 हजार आंकी गई एवं मोबाइल जिसकी कीमत 10 हजार आंकी कुल 3 लाख 50 हजार की सामग्री बरामद की गई है। आरोपी दीपक मेश्राम, रितेश गुप्ता, डिकेश्वर साहू से पूछताछ कर आरोपी दीपक मेश्राम के कथन पर लूट में उपयोग किए गए स्कार्पियो कार और लूटी हुई कार सहित नकदी और सोने की चेन मोबाइल जब्त कर तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में सत्यनारायण देवांगन, जीवराज रावटे, मन मोहन साहू एवं पेट्रोलिंग बी-9 की अहम भूमिका रही।

0 474 1 minute read