छत्तीसगढ़बालोद जिला

जीजा सुकलाल ने साली के घर शादी में जमकर लगाए ठुमके, सुबह मिली लाश; इस एंगल से पुलिस कर रही जांच

बालोद जिले के मंगल तराई क्षेत्र में एक व्यक्ति की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बता रही है। पूरा मामला थाना डौण्डी थाना क्षेत्र का है। यहां अपनी साली की लड़की की शादी में आए जीजा का पेड़ के नीचे लटका हुआ शव मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।. ये आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच में डोंडी पुलिस जुट गई है। थाना प्रभारी कैलाश मराई ने बताया कि जांच चल रही है। फांसी से टूटी शाखा थाना प्रभारी कैलाश मराई ने बताया कि डोंडी थाना क्षेत्र के अरजगुंडरा और खुर्सीटिकुर गांव के बीच सड़क के किनारे महुवा पेड़ के नीचे लाश मिली। वहीं पेड़ की डंगाली भी टूटी हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। 52 वर्षीय सुकलाल दर्रो पिता जयसिंह दर्रो गोटीपारा गांव के रहने वाले हैं। लेकिन मामला संदेहास्पद इसलिए है क्योंकि जहां फांसी लगाई गई है। शाखा भी टूट चुकी है।

शादी में जमकर लगाए ठुमके जानकारी के लिए बता दें मृतक सुकलाल कल अपने गांव से अपनी साली की लड़की की शादी में गए थे। तेल मायन नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुए और रात 11 बजे तक जमकर ठुमके लगाए। लेकिन इसके बाद अचानक क्या हुआ कि सुकलाल अपना सामान लेकर शादी घर से निकल गए। इसके बाद शुक्रवार सुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शादी वाले घर में मातम सा छा गया। पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button