प्रदेश
29 बार पोर्न देखा फिर मासूम के मुंह पर कपड़ा बांधकर किया दुष्कर्म,

उदयपुर के मावली थाना क्षेत्र में नौ साल की एक आदिवासी मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपी कमलेश को उसके माता-पिता के साथ कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह मई निश्चित किया है। आरोपी ने 29 मार्च को मासूम के साथ दुष्कर्म किया था।
29 बार पोर्न देखाकोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी पोर्न वीडियो का आदी था। वह अपने मोबाइल में पोर्न फिल्म देखता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलेश ने जिस दिन दुष्कर्म किया, उस दिन उसने करीब 29 बार पोर्न देखा था। आरोपी ने 26 मार्च को भी 22 बार पोर्न देखा था। मामले में जांच अधिकारी कैलाश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 306 पन्नों का चालान पेश किया है।पुलिस ने घटना के 24 दिन बाद पेश की गई चार्जशीट में घटनाक्रम का विस्तार से जिक्र किया है। पुलिस ने पहले भी एक चार्जशीट पेश की थी लेकिन लोक अभियोजक चेतनपुरी गोस्वामी ने कुछ कमियां बताई थी। इसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ चार्जशीट बनाई और कोर्ट में पेश की। मां-बाप ने भी दिया साथचार्जशीट के अनुसार, 29 मार्च को मासूम बच्ची आरोपी के घर के पास से गुजर रही थी। तभी उसने उसे बहला फुसला कर अपने घर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मासूम चिल्लाने लगी तो कमलेश ने उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के दौरान बच्ची की मौत हो गई। आरोपी बच्ची के शव को लेकर बाथरूम में गया, जहां उसने शव के 10 टुकड़े कर दिए। उसने शव के टुकड़ों को अलग-अलग थैलियों में भरकर घर में ही रख दिया था।शव को ठिकाने लगाने में उसके माता-पिता ने भी उसका साथ दिया था। तीनों ने आधी रात घर के पास ही खंडहर में बच्ची के शव को ठिकाने लगा दिया। इस दौरान आरोपी की मां भी वहां मौजूद थी। जबकि, पिता घर के चौक पर खड़ा था। परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने एक अप्रैल को मासूम का शव गांव के ही खंडहर से बरामद किया। जांच आगे बढ़ी तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।