कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी रवि राही के दिशा निर्देष में कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण के उद्देष्य से ग्राम पंचायत दुलदुला के समस्त क्षेत्रों में आने वाले 28 दिनों या आगामी आदेष तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें बंद रहेंगी। इन क्षेत्रों में राषन, सब्जी इत्यादि आवष्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए दुकानें संचालित की जा रही है। जिनमें राषन सामान के लिए पारिक ट्रेडर्स दुलदुला मोबाईल नंबर 9406013598, संजय किराना स्टोर्स मोबाईल नंबर 9754708200 एवं 6265031034, वीणा किराना स्टोर मोबाईल नंबर 9907912311 एवं 9340936566, षिव किराना स्टोर्स 9406383451, से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार सब्जी के लिए सब्जी दुकान दुलदुला विजय महतो मोबाईल नंबर 8103268136 एवं शैलेन्द्र महतो मोबाईल नंबर 9340259886 से संपर्क कर आवष्यक वस्तुएं घर बैठे ही प्राप्त की जा सकती है। आवष्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए आम नागरिक उपरोक्त नंबरो पर संपर्क कर आवष्यक वस्तुएं घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

0 14 1 minute read