राजनांदगांव . दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एच.एस.भाटिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे श्री रामचंद्र देवांगन, प्रतिरोध अधिवक्ता एवं श्रीमती अनुज्ञा मिश्रा, प्रभारी, सखी वन स्टॉप सेंटर,राजनांदगांव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रो. संजय देवांगन द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर द्वारा विद्यार्थियों को उदबोधित करते हुए उपभोक्ता दिवस आयोजित करने के औचित्य को बताया गया। उन्होंने उपभोक्ता सतर्कता की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने हेतु सुझाव दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. भाटिया ने उपभोक्ता दिवस के महत्व को उजागर करते हुए अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबंध में जागरुक होने हेतु प्रेरित किया देवांगन जी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उपभोक्ता के अधिकारों को बताया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु त्रिस्तरीय आयोग के प्रावधानो को भी उजागर किया। उनके अनुसार उपभोक्ता को प्रत्येक खरीदी पर बिल लेना चाहिए जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत होने पर अपील की जा सके। अनुज्ञा मिश्रा द्वारा सखी वन स्टॉप एवं अभिव्यक्ति ऐप के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सुमन कोचर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में स्नातक के विद्यार्थी लाभान्वित हुए।