मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ पौधे रोपे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोसायटी फॉर सिविल सर्विसेज एस्पायरेंट्स के प्रतिनिधियों ने जामुन, बरगद और टिकोमा के पौधे लगाए। सोसाइटी के सर्वश्रीकांत नेमा, चंदन यादव, दीपेन्द्र ढींगरा तथा सुप्रियंका शर्मा और सुछाया शर्मा ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता राहुल राहांगडाले ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। सर्वपंकज सिंह राजपूत, अमन भाटिया, दिलीप रघुवंशी, पंकज कीर, शुभम कटरे तथा लवीन टेंभरे भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

 

See also  बुजुर्ग को कोर्ट में देख न्यायाधीश ने दिलवाई ट्राइसाइकिल

Related Articles

Back to top button