छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

निरंतर चलते रहने से लक्ष्य की प्राप्ति संभव.. गीता घासी साहू

धरमूटोला में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

 छुरिया।स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत गैंदाटोला जोन स्तरीय  क्रीड़ा प्रतियोगिता (धरमूटोला) में आयोजन किया गया।इस अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के मुख्यअतिथि में किया गया। जिला पंचायतअध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल आयोजन होने से बच्चों एवं ग्रामीणों में भारी उत्साह हैं।उन्होंने कहा कि निरंतर चलते रहो चलते रहो जब तक आपको लक्ष्य की प्राप्ति ना हो आप ऐसे व्यक्ति बने की दुनिया आपकी प्रेरणा लेकर आपकी कॉपी करें हर एक व्यक्ति के अंदर अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है हमें उस प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। श्रीमती ललिता कंवर जिला पंचायत सभापति ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से गांव में छुपी  प्रतिभा सामने आती हैं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया। और प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया गया। जोन खेल में  संकुल-साल्हेटोला, गैंदाटोला,जयसिंगटोला,कल्लुबंजारी,टीपानगढ़,कुहीखुर्द, के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया,,जिसमे पुरुष वर्ग से प्रथम साल्हेटोला संकुल के मनीष श्याम,द्वितीय गैंदाटोला संकुल से खिलावन साहू, इसी प्रकार महिला वर्ग से प्रथम कुहीखुर्द से दामिनी,द्वितीय कल्लुबंजारी से गायत्री तारम आये। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों में विजेता टीम को शील्ड, प्रशस्तिपत्र,मेडल,एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया।इस दौरान जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ,श्रीमती ललिता चंद्रवंशी  (जिला पंचायत सदस्य),श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव (अध्यक्ष ज.पं. छुरिया), जनपद सदस्य श्रीमति द्रोपती मंडावी (बुचाटोला),श्रीमती जानकी साहू (कुहीकला),श्रीमती प्रतिमा साहू (बैरागीभेड़ी),श्रीमती हेमिन साहू (जयसिंगटोला),श्रीमती मीना पुजेरी(केशोटोला) ,घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा,रविन्द्र वैष्णव मंडल अध्यक्ष,खिलेश्वर साहू महामंत्री,हौसी राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत धरमूटोला,शेखर भरतद्वाज ,हनीफ कुरैशी , दिलीप साहू ,मनराखन श्याम,रामगोपाल,पंचराम सिन्हा,धनपा राम,एवं  जनपद पंचायत के एडीओ श्री भंडारी सर, हीरालाल चंद्रवंशी (करारोपण ज.पं. छुरिया) ,मोहन साहू पंचायत सचिव , समस्त संकुल के संकुल समन्वय,संकुल प्राचार्य,शिक्षकगण,पंचायत सचिव,रोजगार सहायक, एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button