बागपत. हरियाणा से रविवार को सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर बागपत पहुंचे, जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया. बागपत में बने प्रवासी मजदूर स्वागत केंद्र में मजदूरों ने सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा और एक दूसरे से सटकर खड़े और बैठे रहे. अधिकारियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मजदूरों को केवल घर जाने की होड़ थी, जिसके चलते उन्होंने इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने से कोरोना का खतरा हो सकता है.
इस दौरान बागपत के प्रशासन के आला अधिकारी भी स्वागत केंद्र में मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. दरअसल हरियाणा से सैकड़ों की संख्या में मजदूर बागपत के स्वागत केंद्र पहुंचे जहां से उन्हें उनके गंतव्य पर रवाना करना था. लेकिन बसों में हुई देरी के कारण मजदूरों ने सोशल डिस्टेंस मैनेज नहीं किया और एक दूसरे के साथ सट कर खड़े रहे. अधिक्कारियो की लिस्ट में नाम नोट कराने के दौरान भी मजदूर एक दूसरे से चिपक कर खड़े रहे. एक मजदूर ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण ऐसा हुआ. हर आदमी अपने घर जल्दी जाने की कोशिश कर रहा है लेकिन बस मैनेजमेंट की देरी के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल बैठे.