बिलासपुर : दुर्ग के नवनिर्मित हाकी मैदान में आयोजित महापौर कप राज्य स्तरीय सेवन ए साइड रात्रिकालीन हाकी प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम ने बालोद को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले मैच में टीम ने 2-1 से कोरबा को हराया था।इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न् जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें बिलासपुर की टीम भी शामिल है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बिलासपुर हाकी की टीम से रोहित सूर्यवंशी ने रोहित रजक व सागर यादव ने दो- दो गोल दागे। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के कारण टीम ने 6-0 के अंतराल से मैच में जीत हासिल की। बिलासपुर टीम के कप्तान नीलेश तिहारु व गोलकीपर बी. सुभाष हैं।राज्य स्तरीय हाकी टूर्नामेंट में टीम की दूसरी जीत पर बिलासपुर के अध्यक्ष रोहित बाजपेयी ने बताया कि इस टीम में सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। उनका प्रदर्शन बेहतर रहे इसलिए समय- समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को भेजते रहते हैं। छत्तीसगढ़ हाकी के प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुरुष टीम के अलावा बिलासपुर महिला टीम भी आल इंडिया में सेमीफाइनल तक पहुंची हैं व टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कहा कि खेल भावना से खेलते हुए आगे टीम का विजयक्रम जारी रहेगा। टीम की इस जीत के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश हेनरी, काका पारीक, सैय्यद जावेद अली, धनीराम यादव, अमिताभ मानिकपुरी ने आगे भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।

0 8 1 minute read