राजनांदगांव। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने मोहला एवं छुरिया विकासखंड में देवगुड़ी चबूतरा निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मोहला विकासखंड के माडिंगपीडि़ंग धेनू, कट्टापार, पुतरगोंदी खुर्द एवं पुतरगोंदी कला में देवगुड़ी चबूतरा निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपए तथा छुरिया विकासखंड के मासूल, घोटिया, टिपानगढ़, चांदो, हालाडुला और मुंजालपाथरी में देवगुड़ी चबूतरा निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

0 2 Less than a minute