छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 ने दिया महिलाओं को बाल अधिकार पर जानकारी

राजनांदगांव। भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 सृजन सामाजिक संस्था राजनांदगाॅव के तत्वाधान में संचालक श्री शरद श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में शैलपुत्री भवन फौव्वारा चैक राजनांदगाॅव में दिनांक 31/07/2021 को महिला समुह की बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम का शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी का एक-दूसरे से परिचय व मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
 समन्वयक महेश साहू के द्वारा चाइल्ड लाईन कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी उपस्थित महिलाओं को चाइल्ड लाईन बच्चों का दोस्त है, यह कार्यक्रम बच्चों के मन की बातों को खुलकर रखने का अवसर प्रदान करता है, और बच्चें अपनी समस्याओं को भी सांझा कर सकते हैं। चाइल्ड लाईन के परामर्शदाता रूखमणी साहू ने अपने शब्दों में जानकारी दी कि हमारे दैनिक जीवन में अनेक गतिविधि होते हैं जिसमें कुछ हमारे लिये सहीं और कुछ ऐसे होते हैं जो हमें नुकसान पहुंचा सकता है। हमारे आस-पास कई ऐसे अपराधिक घटना है जिसे हम लोग नजर अंदाज कर देते हैं, ऐसे घटना के प्रति हमें सजग व जागरूक रहने की आवश्यकता है।

 इसके बाद टीम मेम्बर तेजस्विनी कश्यप के द्वारा गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दिया कि कोई व्यक्ति हमें गलत तरीके से छुता है या गलत स्पर्श करता है, गलत इशारा करता है, गंदे गंदे मैसेज, विडियो भेजते हैं, यह अपराधिक घटना है। हमें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए या कोई हमारे साथ गलत व्यवहार करता है तो हमें अपने सबसे ज्यादा करीबी या विश्वसनिय व्यक्ति या दोस्त 1098 चाइल्ड लाईन टोल फ्री नं. पर काल करके जानकारी दे सकतें है। कार्यक्रम के दौरान टीम मेम्बर वेदप्रकाश साहू ने बच्चों को बाल अधिकार व नशा मुक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है जो हमें शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर व शिथिल बनाता है, । इससे हमारे शरीर में बहुत कमजोरी, दुर्बलता का संचार होता है। वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के बारे में जानकारी दी। इस प्रकार उपस्थित महिलाओं को 1098 के प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षित किया गया एवं लोगों को भी जागरूक करने हेतु अपील किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती शर्मा, मितानीन सरिता सोनकर, महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती सोहद्रा साहू व महिला समूह की सदस्य व चाइल्ड लाईन से परियोजना समन्वयक महेश साहू, रूखमणी साहू, वेदप्रकाश साहू, तेजस्विनी कश्यप, महेन्द्रनाथ शर्मा एवं ममता धरमगुड़े शामिल हुए।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button