छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

अस्पताल में कोरोना के मात्र 25 मरीज

राजनांदगांव : टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत में ही कोरोना की कमर टूटती नजर आ रही है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा डेढ़ से भी कम हो गई है। वर्तमान में जिन 142 का इलाज चल रहा है, उनमें 117 तो होम आइशोलेशन पर हैं। यानी मात्र 25 मरीज ही सरकारी असप्ताल में उपचाररत हैं। उम्मीद की जा रही है कि दूसरा चरण समाप्त होते-होते सक्रिय मरीजों की संख्या नगण्य हो जाएगी।

20 हजार पहुंचा आंकड़ा

टीकाकरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंचने वाली है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 19998 है। इनमें स्वस्थ होकर घर लौट चुके लोगों का आंकड़ा 19668 है। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 142 ही है। जबकि अब तक मौत की संख्या 188 है।

कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

उधर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जिला टॉस्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टरने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करें। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स जिसमें राजस्व, पुलिस, नगर पालिक निगम, रोजगार सहायक, सचिव, कोटवार एवं अन्य कोरोना वारियर्स का प्राथमिकता से टीकाकरण करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि वर्तमान में हेल्थकेयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन में जिला तीसरे स्थान पर है।

करीब 13 हजार का टीकाकरण

अभी तक कुल 12 हजार 735 हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। टीकाकरण का दूसरा डोज 13 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। जिन्होंने एक बार वैक्सीनेशन करा लिया है वे 28 दिन पूरा होने के बाद कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर दूसरे डोज का टीकाकरण कराएं। उन्होंने बताया कि बटालियन, बीटीएस, पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, डिप्टी कमांडेट सैय्यद जावेद अली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, डीडीएम अखिलेश चोपड़ा, रक्षित-आरक्षित केंद्र के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कोरोना मीटर

अब तक कुल संक्रमित 19998

स्वस्थ होकर घर लौट चुके 19668

सक्रिय मरीजों की संख्या 142

अब तक मौत 188

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button