राजनांदगांव – समूह सिक्ख संगत राजनांदगांव के सहयोग सें खालसा सेवा दल एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा राजनांदगांव द्वारा सोमवार 7 मार्च को गुरूद्वारा साहिब में अलौकिक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है जिसमें सिक्ख संगत भाईयों बहनों को अपने सुमधुर शबद कीर्तन के माध्यम से भक्ति भावना से जोड़ने पंथ के नामवर रागी जत्थों को आमंत्रित किया गया है! सोमवार रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कीर्तन समागम में रागी जत्था भाई सरबजीत सिंहजी पटना साहिब से , रागी जत्था भाई जसप्रीत सिंहजी फतेहगढ साहिब से तथा रागी जत्था भाई जगजीत सिंहजी बबीहा दिल्ली से अपनी विशेष हाजरियां देने पधार रहें हैं !सोमवार 7 मार्च रात्रि 8 वजे से देर रात्रि 1 बजे तक जारी रहने वाले इस कीर्तन दरबार में रागी जत्थों द्वारा शबद कीर्तन तथा गुरबाणी गायन द्वारा उपस्थित संगत को भक्ति भाव से निहाल किया जायेगा ! इस पूरे आयोजन का जीवंत प्रसारण अमृतबानी टीवी चैनल द्वारा देश-विदेश में किया जायेगा !श्री गुरुसिंघ सभा राजनांदगांव एवं खालसा सेवा दल द्वारा राजनांदगांव एवं इलाका निवासी समूह सिक्ख संगत भाईयों बहनों से विनम्र निवेदन किया गया है कि सोमवार रात्रि सपरिवार गुरुद्वारा साहिब पहूंच कर शबद कीर्तन श्रवण करें , सहयोग कर आयोजन को सफल करे तथा गुरु महाराज की मेहर के पात्र बनें ! इस कीर्तन समागम में रात्रि 8 बजे से गुरु के लंगर तथा चाय-नाश्ते के लंगर की सेवा निरंतर जारी रहेगी !

0 8 1 minute read