मध्य प्रदेश

दतोदा में दो पक्षो में विवाद के बाद पथराव, 9 गिरफ्तार

 इंदौर
 जिले के दतोदा गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव और मारपीट की घटना हुई। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे ने बताया कि दतोदा गांव में एक किसान किशोर ने अखिलेश नामक आदिवासी को अपने यहां काम पर रखा था और कुछ पैसे भी दिए थे। 10 दिन पहले अखिलेश ने इनके यहां काम छोड़ दिया और नरेंद्र कुमावत के यहां काम करने लगा।

उन्‍होंंने बताया कि पैसे के लेने देन के कारण किशोर ने अखिलेश का मोबाइल अपने पास रख लिया। जिसके बाद नरेंद्र और अन्य लोग समझाने गए तो किशोर ने कुमावत जाति के खिलाफ टिप्पणी की और बातचीत के दौरान पथराव और मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए और कई घरों में तोड़फोड़ हुई।हमने 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

See also  आज भगवान महाकाल बनेंगे दूल्हा ,3 क्विंटल फूलों से सजे का सेहरा

Related Articles

Back to top button