मुरैना-ग्वालियर में नर्सिंग कालेजों का फर्जीवाड़ा आया सामने

मुरैना
मुरैना-ग्वालियर में नर्सिंग कालेजों के संचालन में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। पड़ताल में अधिकांश नर्सिंग कालेज कागजों में चलते नजर आए। रिकार्ड में 50 से लेकर 100 पलंग का अस्पताल कागजों में दर्शाने वालों के पास हकीकत में भवन तक नहीं है।
कैलारस कस्बे में एमएस रोड पर तीन साल से हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कालेज चल रहा है। मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल के रिकार्ड में इस कालेज में 50 पलंग का अस्पताल और जीएनएम के 40 और बीएससी के 20 छात्र बताए गए हैं, लेकिन शक्कर मिल से लेकर नेपरी पुल तक लगभग चार किलोमीटर लंबे कैलारस के एमएस रोड के दोनों साइड के किसी भवन में ऐसा कोई कालेज नहीं है।
इसी तरह मुरैना शहर के टोल नाका के पास छोटी नहर किनारे के रोड पर दाऊ हनुमंत सिंह एजुकेशन नाम से नर्सिंग कालेज सरकारी रिकार्ड में चल रहा है, जिसमें जीएनएम की 30 सीटें बताई गई है, पर छोटी नहर व टोल प्लाजा के आसपास ऐसा कोई कालेज नहीं है। जब कालेज के संचालक डा. सुनील सिंह तोमर से पूछा गया तो वह भी चुप्पी साध गए। यह तो केवल उदाहरण मात्र हैं। नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के रिकार्ड अनुसार जिले में 28 नर्सिंग कालेज हैं परंतु अधिकांश की कहानी यही है।