छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री ने किया स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की प्रतिमा का अनावरण


राजनांदगांव। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ग्राम पंचायत भर्रेगांव में स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री चंद्राकर के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उनके प्रदेश के लिए दिए गए योगदान और अविस्मरणीय योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी ने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ राज्य के विकास और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उनके परिवार स्वजनो से भेंट किया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी का जन्म 1 जनवरी 1921 को हुआ था। उनका निधन 2 फरवरी 1995 को हुआ था। वे वरिष्ठ राजनेता थे। वे पूर्व केन्द्र सरकार में पर्यटन, नागरिक उड्डयन, कृषि, ग्रामीण मंत्री रहे हैं। वे वरिष्ठ पत्रकार भी थे। देश के कई नामी अखबारों के संपादक भी रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पत्रकारिता में उनके दिए गए योगदान के लिए चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button