प्रदेशराजनांदगांव जिला

कोराना काल कें महामारी में ग्रामवासी कों नहीं मिला उनका अधिकार

अंबिकापुर से पंकज शुक्ला कीं रिपोर्ट

ग्राम पंचायत सुखरी कें फतेहपुर ग्राम में सरपंच कें द्वारा जितना अनाज कार्ड धारकों कों मिलता हैं सिर्फ उसी का वितरण सरपंच कें द्वारा किस्तो में बटवाया गया जबकी राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार ग्राम वासिओ कों सोसायटी सें मिलने वालें अनाज कें अलवा प्रती व्यक्ति 5 किलों चावल दाल नमक आलू तेल मशाले सहित जरूरत कीं अन्य समाग्री मुहैया कराने का आदेश जारी था साथ हीं शहरो में पार्षद निधि के सहायता राशि के रुप में सभी पार्षदों कों दों लाख एवं ग्राम पंचायतों में सरपंच कों 1 लाख रुपये दिया गया था इस राशि से कोराना कें महामारी बचाव वह जरुरत मंन्द परिवारों कों खाद्य समाग्री वितरण करवाना था हमारे द्वारा सरपंच सें पूँछे जाने पर कीं उस राशी सें ग्रामीणो कों क्या वितरण किया गया इस पर सरपंच का जवाब था कीं मैने साबुन और माक्स वितरण मेरे द्वारा किया गया हैं।

See also  राजनांदगांव : छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल’’ नाबालिक बालिका को करता था परेशान

Related Articles

Back to top button