छत्तीसगढ़धमतरी जिला

धमतरी : समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया टोल फ्री और हेल्पलाईन नंबर

दिव्यांगजन, वृद्धजन, तृतीय लिंग समुदाय और अन्य पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण और मार्गदर्शन के लिए धमतरी समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन, वृद्धजन, तृतीय लिंग समुदाय एवं अन्य पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण और मार्गदर्शन के लिए निःशुल्क विभागीय हेल्पलाइन नंबर 155-326 तथा टोल फ्री नंबर +91-1800-233-8989 शुरू किया गया है। उप संचालक, समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ’सियान दिव्यांग अउ तृतीय लिंग, सुरता रखिहौ सब्बो झिन, हल होही समस्या उही दिन’……स्लोगन के साथ उक्त नंबर शुरू किया गया है।

Related Articles

Back to top button