छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

हल्बा हल्बी आदिवासी समाज ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले को किया सम्मानित

कंगलुटोला में शक्ति दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 राजनांदगांव।ग्राम कंगलुटोला (मोहला) में अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज एवं कर्मचारी प्रकोष्ट पूर्वी ब्लाक गोटाटोला व  हल्बा समाज ग्राम-कंगलूटोला के समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में  26 दिसम्बर को शक्ति दिवस का  आयोजन किया गया।इस अवसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी ने  माँ दंतेश्वरी एवं कलश का विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जहां संगठन है वहां भगवान भी अवतरित होते हैं ।हमें समाज के माध्यम से ही बुजुर्गों ने बताया कि समाज में हमें किस तरह से जीवनयापन करना चाहिए ,समाज में एकता सबसे बड़ी शक्ति है इसलिए हमें संगठित होकर रहना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ व्यापार और राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आकर काम करने की समाज में आवश्यकता है ताकि हमारे समाज  को बल मिले ।कर्मचारी प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों नवोदय, एकलव्य, प्रयास ,राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृति मे चयन 10/12 वी में 95 %से अधिक प्राप्तांक वाले ,नव नियुक्त कर्मचारियों व प्रबुध्द समाजिक नागरिक सम्मान अन्य क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए अपने वक्तव्य में कहा साथ ही ग्रामवासीयों की मांग पर 1.50 लाख की  विकास कार्य की घोषणा किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टेकराम भंडारी महामंत्री महासभा बालोद, वीरेंद्र मसीया जी, जिला अध्यक्ष हल्बा समाज, छगन बढ़ाई (ब्लाक अध्यक्ष) किशोर कोमा सरपंच ग्राम पंचायत आलकन्हार,श्रीमती कलीन कुंवर लाटिया, इंद्रासन पिस्दा, चंद्रबती खरे,श्री नितेष रावटे ,(एस.डी.ओ.वन विभाग नारायणपुर), श्री मनोज रावटे(तहसीलदार मानपुर), राममिलन रावटे(ए.बी.ई.ओ.कटेकल्याण दंतेवाड़ा) , डी.सी. कोरटिया (प्राचार्य डुमाटोला), खोमन उर्वशा सरपंच ग्राम पंचायत कंगलुटोला, कलीराम भुआर्य (सर्कल अध्यक्ष)राजु उर्वशा(प्रबंधक) तेजराम उर्वशा (ग्राम पटेल), गौरीशंकर गोआर्य (टी.जी.टी.आदर्श एकलव्य वि.अंतागढ़), दुष्यंत माहला (निज सहायक अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव), श्रीमती खिलेश्वरी गुलेन्द्र, सरपंच ग्राम पंचायत शेरपार, देवनाथ धलेंद्र जनपद सदस्य, प्रकाश मिश्रा (समाजसेवी),राजु डोंगरे (समाजसेवी) प्रबुध्द समाजिक नागरिक सम्मान में डायन लाल चुरेंद्र, रामसेवक खरे,झगरू राम पुजारी, पुनीत राम देशमुख, मुलचंद तारम , कर्मचारी प्रकोष्ठ से  सोमनाथ भंडारी (अध्यक्ष) केमन माहला (उपाध्यक्ष) लिखन गांवरे (सचिव) जे.आर.मार्गे (कोषाध्यक्ष) काशी राम रावटे, कैलाश भुआर्य,लालूराम खरे (केन्द्रीय प्रतिनिधि)एवं समस्त सेक्टर प्रभारी यशवंत माहले,टेमनलाल गांवरे, तानु राम अमिले,हीरालाल आर्य, घना राम भुआर्य,मनीष कोकिला,नंदलाल ठाकुर,धरमू राम आर्य,गोकुल ठाकुर,हुमन कोरटिया,रमाकांत भुआर्य,कृपाल सिंह पुजारी, बी.आर.धनेंद्र व  समस्त सदस्य गण, समस्त सामाजिक ब्लाक पदाधिकारी गण एवं कंगलूटोला के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button