डोंगरगढ़। सड़क चीरचारी निवासी प्रार्थी उमेंद सेन उम्र 32 वर्ष ने पुलिस को बताया कि, वह पाटेकोहरा के इंडियन पेट्रोल पंप में काम करता है। वह अपने घर में था, कि गांव के गौरी-गौरा कार्यक्रम का जुलुस 13 नवंबर के रात्रि लगभग 1:30 बजे मेरे घर के सामने से आम रोड से गुजर रहा था।
जिसे मैं अपने घर के सामने खड़ा होकर देख रहा था, कि गांव के संदीप यादव वहां जुलुस में अपने साथी के साथ आपस में गाली गलौज कर रहा था। जिसे मैने गाली गुप्तार करने से मना किया तो वह मुझें तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली लगा। जो मुझें सुनने में बहुत बुरा लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर मेरा कालर पकड़कर खींचा गुप्तार करने जिससे मैं रोड में घुटना के बल गिर गया एवं मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। जिसे देखकर बीच बचाव में अकलेश सेन एवं ग्राम के अन्य लोग द्वारा भी बीच बचाव किये है।
मारपीट करने से मेरे नाक के उपरी भाग में, माथा में एवं बांयी आंख एवं सीना में चोंट आया है दर्द है। घटनास्थल में त्रिभुवन लाल सेन एवं ग्राम कोटवार भादू दास आये जिन्हें घटना के संबंध में बताया हूं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।