advertisement
क्राइमदेश

चरित्र पर शक में दो चचेरी बहनों को सरेराह काट डाला, ट्रैक्टर से टकराकर आरोपी भाई की भी मौत

चरित्र पर शक के कारण एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी दो चचेरी बहनों को सरेराह तेजधार हथियारों से काट डाला। वारदात पट्टी-खारा लिंक रोड पर शनिवार बाद दोपहर हुई। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार होते समय युवतियों का भाई भी दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद रमनदीप कौर और अमनदीप कौर पट्टी से गांव कोट दाता की तरफ आ रही थी। इस दौरान उनके चचेरे भाई जोबन सिंह ने अपने अन्य रिश्तेदार के साथ दोनों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में रमनदीप कौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अमनदीप कौर ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। 

थाना हरीके के प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह सराय ने बताया कि जोबन सिंह अपनी चचेरी बहनों के चरित्र पर शक करता था। इसी के चलते उसने अपनी चचेरी बहनों की हत्या कर दी। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जोबन सिंह जब अपने मोटरसाइकिल पर भाग रहा था तो उसका मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर से टकरा गया।

हादसे में जोबन सिंह की भी मौत हो गई। हालांकि डीएसपी कमलजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को अभी तक मृतकों के परिजनों ने कोई बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपी निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button