छत्तीसगढ़बालोद जिला

CG – सड़क दुर्घटना में ASI घायल

बालोद।  देवरी-अर्जुन्दा मुख्य मार्ग पर तालाब के पास ग्राम भण्डेरा में बाइक की टक्कर से सुरेगांव थाने में पदस्थ एएसआई होल सिंह भुवाल घायल हो गए। वे दल्लीराजहरा से बाइक से सुरेगांव थाना जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटना 7 नवंबर की है लेकिन इस मामले में एएसआई के बेटे की रिपोर्ट पर देवरी थाने में बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस लाइन सेक्टर 3 भिलाई निवासी कमल भुवाल ने बताया कि पिता बाइक से दल्लीराजहरा गए थे। वहां से सुरेगांव थाना आ रहे थे। तभी भण्डेरा तालाब के पास मुख्य मार्ग पर शाम 6.30 बजे पसौद की ओर जा रहे बाइक चालक नितेश्वर ने टक्कर मार दी। जिससे एएसआई के सिर में अंदरूनी चोटें आई है। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। सीएचसी देवरी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद राजनांदगांव अस्पताल ले गए। वहां से स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button