राजनांदगांव : शहर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व सरदार पटेल की जयंती मनाई

0 कांग्रेस भवन में शहर उपाध्यक्ष शारदा तिवारी ने देश की एकता और अखंडता का संकल्प दिलाया
राजनांदगांव। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई। कांग्रेस भवन मे संगोष्ठी सभा का आयोजन कर दोनों ही नेताओं के योगदानों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री व प्रवक्ता अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन में स्व.इंदिरा गांधी जी व स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत किया गया। संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता को अछूण्य बनाए रखने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता और कुशलतापूर्वक नेतृत्व से वैश्विक पटल पर भारत का लोहा मनवाया। महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन में श्रीमती इंदिरा गांधी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, श्रीमती गांधी बचपन से ही वानर सेना का निर्माण कर देश के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं सरदार पटेल के योगदान को याद करते कहा कि देश की स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रिणी भूमिका रही। देश की एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण में उनका बहुमूल्य योगदान रहा। खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. इंदिरा गांधी जी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। कांग्रेस का इतिहास बलिदानों से भरा पड़ा है। प्रियदर्शनी स्व.इंदिरा गांधी जी ने देश हित में कठोर निर्णय लेकर देश की जनता को बता दिया कि सशक्त निर्णय से ही सशक्त भारत का निर्माण हो सकता है। संगोष्ठी सभा को महापौर हेमा देशमुख, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती शारदा तिवारी, उत्तर ब्लाॅक अध्यक्ष आसिफ अली, पार्षद भागचंद साहू, एल्डरमेन मामराज अग्रवाल, अशोक फडनवीस, प्रमोद बागड़ी, जितेन्द्र कौशिक, अमित जंघेल, शिवग गढ़पायले, संजय साहू, अभिमन्यु मिश्रा ने संबोधित किया। संगोष्ठी सभा में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस महामंत्री हनी ग्रेवाल, आरबी मिश्रा, मनीष गौतम, सचिन टूरहाटे, जगत चिन्टू शर्मा, गेमू कुंजाम, खिलेश्वर पाल, सुरेन्द्र देवांगन, अनिस जैन, राहुल गजभिये, कृपाराम तारे, बुधराम साहू, गंगाबाई, मयंक सोनी, रामाधार देवांगन, लोकेश साहू, सुकृत गुप्ता, नासीर, ठाकुरराम साहू, रूपेश कुमार साहू सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। संगोष्ठी सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार प्रदर्शन महामंत्री झम्मन देवांगन ने किया। तत्पश्चात देश की एकता और अखंडता के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती शारदा तिवारी ने कांग्रेसजनों को सामूहिक संकल्प दिलाया।