छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू सम्मानित हुए

राजनांदगांव। तहसील साहू संघ नांदगांव में बैठक आयोजित कर जिले के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भागवत साहू जिला साहू संघ राजनांदगांव बनने पर फूल मालाओं ,गुलदस्ता भेंटकर, तिलक लगाकर,श्री फल देकर सम्मानित किया गया।
तहसील साहू संघ राजनांदगांव के बैठक का शुभारंभ भक्त मां कर्मा की तैलचित्र में पूजा अर्चना आरती कर किया गया। बैठक में तहसील साहू संघ के विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा परिचर्चा हुई। इस दौरान नीलमणि साहू, चंद्रशेखर साहू ,डॉ महेश साहू, मनोज साहू, कामता साहू ,तुल दास साहू, श्रीमती अंजू साहू, शैलेंद्री साहू, भगवती साहू, केसरी साहू, राजेश्वरी साहू, जीवन साहू, गिरीश साहू, शिवकुमार साहू, तिलक राम साहू ,मंथीर राम, परदेसी राम, गोपाल साहू, माखन साहू सहित तहसील साहू संघ के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।