खैरागढ़ कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में कानून व्यवस्था के पालन और कोलाहल नियंत्रण के संबंध में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक लेकर निर्देश दिए। संयुक्त बैठक में जिले के प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी आला अफसर शामिल हुए।
कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का पालन बेहतर ढंग से करें। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के कोलाहल नियंत्रण प्रावधान 2019 के गाइडलाइन के अनुसार जिले में कड़ाई से पालन करने और उल्लंघन पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के संबंध में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया।