धरपकड़ अभियान:पशुक्रूरता पर मवेशी मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राजनांदगांव सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की धरपकड़ के तहत नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान प्रतिदिन जारी है। अभियान के क्रियान्वयन में नगर निगम की टीम प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौक चौराहों में घुमंतु एवं बैठे मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण वार्डों के प्रमुख मार्गों व चौक चौराहों से 13 मवेशियों की धरपकड़ की गई। कई पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ दिया जा रहा है। इससे मवेशी चौक चौराहों में घूमते एवं बैठे रहते हैं।इससे यातायात बाधित होता है। हादसे की आशंका रहती है। लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि एक टीम का गठित किया गया है। बुधवार को शहर के ग्रामीण वार्डों के नवागांव, नया ढाबा, पुराना ढाबा, रेवाडीह, फरहद चौक एवं बसंतपुर महामाया चौक आदि से मवेशियों की धर-पकड़ अभियान चलाया गया।मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा गया है। उन्हें छोड़ने पर 570 रुपए संबंधित मवेशी मालिक से अर्थदंड लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा अब लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसमें सजा का भी प्रावधान है